Entertainment

‘पठान’ ने बनाया नया रिकार्ड, कोई भी फिल्म नहीं कर पाई ऐसा

मुंबई। शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे तेज़ 300 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन गई। इसके पहले सबसे तेज़ 300 करोड़ रुपये कमाने का ये रिकॉर्ड दक्षिण की हिंदी में डब दो फिल्मों के पास रहा लेकिन इन दोनों फिल्मों ने 300 करोड़ रुपये के कलेक्शन तक पहुंचने में जितने दिन लगाए, फिल्म ‘पठान’ ने उसके करीब आधे दिनों में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया है।

देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक सिर्फ 10 फिल्में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन का आंकड़ा छू पाई हैं। इनमें से सबसे ताजा फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी रही है जिसने पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज होने के 11वें दिन ये चमत्कार किया था।

उससे पहले साल 2017 में हिंदी में भी रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने भी ये कारनामा 11 दिन में ही किया था। मूल रूप से हिंदी में बनी फिल्मों में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अब तक 2016 में रिलीज फिल्म ‘दंगल’ के नाम रहा है जिसने 23 दिसंबर को रिलीज होने के 13 दिन बाद ये आंकड़ा पार किया था। इस लिहाज से फिल्म ‘पठान’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म बन गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाए हैं।

फिल्म ‘पठान’ की दिनवार कमाई

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)

बुधवार (पहला दिन) 57.00

गुरुवार (दूसरा दिन) 70.50

शुक्रवार (तीसरा दिन) 39.25

शनिवार (चौथा दिन) 53.25

रविवार (पांचवा दिन) 61.97

सोमवार (छठा दिन) 22.00* (अनुमानित)

कुल 303.97

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH