Top NewsUttar Pradesh

देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम मोदी का गिफ्ट, खाते में भेजे 16,800 करोड़ रु

नई दिल्ली। देश में लगभग 10 करोड़ किसानों को पीएम मोदी ने होली का गिफ्ट दे दिया है। पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान ही पात्र किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भेज दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी। मंत्रालय ने पहले ही बताया था कि इस बार योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 16,800 करोड़ रुपये से अधिक पैसे डाले जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, जिन किसानों ने अभी भी ई-केवाइसी व भू-लेख सत्यापन नहीं कराया है। उन्हें शायद 13वीं किस्त से हाथ धोना पड़े। क्योंकि सरकार बार-बार ई-केवाईसी कराने की अपील किसानों से कर चुकी है।

इसके पीछे सरकार का उद्देश्य योजना में पारदर्शिता लाना है क्योंकि पीएम निधि का लाभ करोड़ों ऐसे किसान भी ले रहे हैं , जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है। अगर ई-केवाईसी करने पर भी आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है, तो परेशान न हों बल्कि हेल्पाइन नंबर 18001155266, 011-23381092, 23382401 व 011-24300606 पर कॅाल कर समस्या का पता लगाएं। हो सकता है आपका रजिस्ट्रेशन ही ठीक से न हुआ हो. इसकी शिकायत आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर भी कर सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH