Uttar Pradesh

मुख्तार अंसारी गैंग के खास रहे कल्पनाथ सिंह की बिल्डिंग पर चला बाबा का बुलडोजर

गाजीपुर। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफियाओं पर पुलिस व प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर जिले में एक बार फिर मुख्तार अंसारी व उसके गैंग से जुड़े सदस्यों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस की चौतरफा कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्तार अंसारी गैंग के खास रह चुके सैदपुर के डहन निवासी स्व. कल्पनाथ सिंह की शहर के फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास बिल्डिंग पर आज रविवार की सुबह ही जिला प्रशासन का बुलडोजर चलने लगा।

प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। बता दें कि इसी बिल्डिंग में वर्षों से राज्य कर का कार्यालय संचालित होता था, जिसे शनिवार को ही खाली कर दिया गया था। वर्ष 2021 में ही इसके ध्वस्तीकरण का फरमान जारी हुआ था, लेकिन किसी कारणवश रुक गया। प्रयागराज में हुई घटना के बाद शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हुआ और 17 फरवरी को राज्य कर के सहायक आयुक्त कपिल कुमार शर्मा ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर कार्यालय को खाली कर दिया जाए।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर शनिवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और बिल्डिंग में रखे राज्य कर की सभी फाइलों को आरटीआई छात्रावास परिसर में सुरक्षित रखा गया। रविवार की तड़के ही सदर एसडीएम, तहसीलदार अभिषेक कुमार, सीओ सिटी गौरव कुमार, शहर कोतवाल टीबी सिंह भारी पुलिस बल व बुलडोजर लेकर फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पहुंचे और बिल्डिंग को ध्वस्त कराना शुरू करा दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण अभी चल रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH