Top Newsलखनऊ

‘आगाज 2017’ में व्यापारी समस्याओं पर होगी चर्चाः नंद गोपाल नंदी

नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ‘आगाज 2017’, इलाहाबाद में व्याापारियों का महासम्मेमलन, उद्योगपति व राज्योसभा सदस्य् सुभाष चंद्राnanad gopal gupta nandi p.c.02

 

नंद गोपाल गुप्ता  नंदी, ‘आगाज 2017’, इलाहाबाद में व्याापारियों का महासम्मेमलन, उद्योगपति व राज्योसभा सदस्य् सुभाष चंद्रा
nanad gopal gupta nandi p.c.02

व्‍यापारी समस्‍याओं पर केंद्रित है ‘आगाज 2017’

लखनऊ। बसपा सरकार में मंत्री रहे नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी ने आज राजधानी के एक पंचसितारा होटल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में अपनी आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। नंदी ने बताया कि आठ जनवरी को इलाहाबाद के केपी कालेज ग्राउण्‍ड में व्‍यापारियों के महासम्‍मेलन ‘आगाज 2017’ का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्‍य अतिथि मशहूर उद्योगपति व राज्‍यसभा सदस्‍य सुभाष चंद्रा होंगे।

नंदी ने कहा कि आज लखनऊ समेत पूरे प्रदेश का व्‍यापारी वर्ग अपनी समस्‍याओं को लेकर आहत है। व्‍यापारी समाज का योगदान देश व प्रदेश के विकास में सबसे ज्‍यादा होने के बावजूद यह समाज समस्‍याओं से घिरा है। आये दिन बदलते नियम-कानून एवं भयग्रस्‍त माहौल ने व्‍यापारियों में आत्‍मविश्‍वास की कमी पैदा कर दी है जिससे कारण व्‍यापारियों में तनाव तथा लाचारी का माहौल है।

कार्यक्रम की विस्‍तृत जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि व्‍यापारी समाज की तमात समस्‍याओं पर इस सम्‍मेलन में चर्चा होगी एवं उसके समाधान की भी कोशिश की जाएगी। नंदी ने बताया कि पूरे प्रदेश से बहुत बड़ी संख्‍या में व्‍यापारी समाज व उनका परिवार इस सम्‍मेलन में शामिल होगा। नंदी ने दावा किया कि इलाहाबाद में आयोजित यह सम्‍मेलन अब तक सबसे बड़ा सम्‍मेलन होगा जिसमें बड़े व्‍यापारी से लेकर पटरी-रेहड़ी दुकानदार भी शामिल होंगे।

एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि जीएसटी के तमाम प्रावधान व्‍यापारी हित के खिलाफ हैं जिस पर हम चर्चा करेंगे और सरकार से उन्‍हें सुधारने की मांग भी करेंगे। नंदी ने यह संभावना भी व्‍यक्‍त की कि जो भी राजनैतिक दल व्‍यापारी हितों व व्‍यापारी समाज की राजनीतिक भागादारी के लिए ज्‍यादा काम किया होगा उसके पक्ष में अपील भी जारी की जा सकती है।

किसी राजनीतिक दल से अपनी साझेदारी के प्रश्‍न से बचते हुए पूर्व मंत्री ने साफ किया कि यह एक अराजनैतिक कार्यक्रम है जिसमें सिर्फ व्‍यापारी हित से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। नंदी ने बताया कि कार्यक्रम में तमाम बड़े व्‍यापारियों के शामिल होने की स्‍वीकृति मिल चुकी है।

 

=>
=>
loading...