National

पीएम मोदी बोले, महिलाओं के विकास को नई गति देगा बजट

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि इस साल का बजट महिलाओं के विकास को नई गति देगा। ‘महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण’ पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “देश इस साल के बजट को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक शुभ शुरुआत के रूप में देख रहा है।”

“महिला सशक्तीकरण के प्रयासों के परिणाम दिखाई दे रहे हैं और हम देश के सामाजिक जीवन में एक क्रांतिकारी बदलाव महसूस कर रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में लड़कियों का नामांकन आज 43 प्रतिशत है, जो अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों की तुलना में अधिक है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस योजना ने महिलाओं को घर के आर्थिक फैसले लेने में एक नई आवाज दी है।प्रधानमंत्री ने दोहराया कि पिछले नौ वर्षों में देश महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की दृष्टि से आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत इन प्रयासों को वैश्विक मंच पर ले गया है क्योंकि यह भारत की अध्यक्षता में जी20 बैठक में प्रमुखता से आ रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH