HealthTop NewsUttar Pradesh

यूपी में पिछले 24 घंटों में आए 319 कोरोना केस, लखनऊ में सबसे ज्यादा 66

लखनऊ। प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 319 नए मरीज मिले हैं, जबकि 151 डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केस 1192 हो गए हैं।

प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर में 62. लखनऊ में 66, गाजियाबाद में 48 गोरखपुर में 10, आगरा में नौ, वाराणसी में सात, प्रयागराज में आठ, नए मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में इससे कम मरीज मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 298 हो गई है। इसी तरह लखनऊ में 222 और गाजियाबाद में 145 मरीज हो गए हैं। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 एवं 12 अप्रैल को सभी जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल होगी।

इसमें कोविड प्रबंधन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया जएगा। इसके लिए शासन की ओर से हर जिले में नोडल अधिकारी भेजे जा रहे है। इन अधिकारियों की सोमवार को बैठक होगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH