Entertainment

दिग्गज फिल्म और टीवी एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

मुंबई। दिग्गज फिल्म और टीवी एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस बात की जानकारी दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार से जुड़े सूत्रों ने दी। परिवार के मुताबिक लंबी बीमारी के चलते उत्तरा ने मंगलवार को पुणे के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली और बुधवार को दिवंगत एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया।

उत्तरा बावकर ने मृणाल सेन की एक दिन अचानक में एक प्रोफेसर की पत्नी के रूप में जबरदस्त काम किया, जो आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। गोविंद निहलानी की तमस और रुक्मावती की हवेली में उनके काम के लिए भी उनकी सराहना की गई।

उत्तरा बावकर ने एनएसडी में इब्राहिम अल्काज़ी के अंडर में ट्रेनिंग ली थी। उमराव जान जैसे नाटकों में उनकी पावरहाउस परफॉर्मेंस के लिए वो जाने जाते थे। वह एक आकाशवाणी नाटक कलाकार भी थीं। उत्तरा उड़ान, अंतराल, एक्स ज़ोन, रिश्ते कोरा कागज़, नज़राना, जस्सी जैसी कोई नहीं, कशमकश ज़िंदगी की और जब लव हुआ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH