BusinessScience & Tech.

मुंबई में खुला भारत का पहला एप्पल स्टोर, खुद टिम कुक ने किया उद्घाटन

मुंबई। एप्पल ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपना स्टोर खोल दिया। भारत जैसे बड़े बाजार की अहमियत को समझते हुए खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने अपने हाथों से भारत के अंदर पहले एप्पल स्टोर का गेट खोला और एप्पल स्टोर की शुरुआत की।

बता दें कि अभी तक एप्पल के उत्पाद तो भारत में बिकते थे और खूब बिकते थे, लेकिन खुद कंपनी का कोई आउटलेट हिंदुस्तान में नहीं खुला था. अब सीधे-सीधे तौर पर एप्पल ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है।

एप्पल का स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बनें जियो वर्ल्ड ड्राइव में खुला है। ये एप्पल कंपनी का पहला ऑफलाइन स्टोर है। इस स्टोर के खुलने की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका उद्घाटन करने के लिए खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक हिंदुस्तान पहुंचे हैं। अभी तक एप्पल भारत में अपना बिजनेस रिटेलर्स के जरिए ऑफलाइन मोड में करता था, साथ ही उसके प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल के जरिए लोगों तक पहुंचते रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH