Entertainment

शांति की तलाश में नेपाल पहुंचे आमिर खान, 10 दिन काठमांडू में करेंगे विपश्यना

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के शांति की तलाश में देश छोड़कर नेपाल चले गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर के साथ एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आमिर खान के फैंस को धक्का लग सकता है। फोटो के साथ यह दावा किया गया है कि आमिर खान कुछ दिनों के लिए मेडिटेशन कोर्स करने के लिए नेपाल पहुंचे गए हैं। मीडिया को यह जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारी ने दी। यह वही अधिकारी हैं जिन्होंने आमिर को रिसीव किया है।

इस जानकारी के अनुसार आमिर खान आमिर खान नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित बुधानिलकंठा में ‘नेपाल विपश्यना’ सेंटर में ध्यान की बारीकियां जानेंगे। आमिर जिस कोर्स को करने गए हैं वह 10 दिन का है। इसलिए वह नेपाल में 11 दिन बिताने वाले हैं। बहरहाल इस मामले अब तक आमिर खान की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

आपको बता दें कि आमिर ने ‘लगान’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘दिल चाहता है’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से इनका जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रहा है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पहले इनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का भी बुरा हाल हुआ था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH