International

ईरान में ईशनिंदा के आरोप में दो लोगों को फांसी की सजा

तेहरान। ईरान में ईशनिंदा के आरोप में दो लोगों को फांसी पर लटका दिया गया है. दोनों पर कुरान और पैगंबर का अपमान करने का आरोप है. ईरान की न्यायपालिका से जुड़ी न्यूज वेबसाइट मिजान के मुताबिक, ईरान ने ईशनिंदा के आरोप में दो लोगों को मौत की सजा सुनाई है.

मिजान ने बताया कि यूसेफ मेहरदाद और सद्रोला फाजेली जारे ने दर्जनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इस्लाम के प्रति घृणा फैलाई, नास्तिकता को बढ़ा दिया और धर्म का अपमान किया. हालांकि, मिजान ने ये नहीं बताया कि दोनों को फांसी कब दी गई.

बीते महीने पाकिस्तान में रमजान के महीने में ईशनिंदा के आरोप में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. ये मामला खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत का था. जहां पुलिस ने चीनी नागरिक को हिरासत में लिया था.

स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, चीनी नागरिक चाइना गेजौबा ग्रुप कंपनी में एक इंजीनियर है. उसे इस्लामाबाद से लगभग 350 किमी उत्तर में दसू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के एक कैंप में तैनात किया गया था. काम के दौरान स्थानीय पाकिस्तानी स्टाफ से उसकी तीखी बहस हो गई.

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH