International

फिलीपींस में बम विस्फोट, 10 मरे

मध्य फिलीपींस, 10 लोगों की मौत, बम विस्फोट, राष्ट्रपति कार्यालय

 

मध्य फिलीपींस, 10 लोगों की मौत, बम विस्फोट, राष्ट्रपति कार्यालय

मनीला। मध्य फिलीपींस में बुधवार रात को बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे ने क्षेत्र में सैन्य प्रशासन के हवाले से बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समय मोबाइल फोन के जरिए एक विस्फोट को अंजाम दिया गया।

यह मैच हिलोंगो शहर में चल रहे उत्सव का ही हिस्सा था।इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी इनकी सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है।

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता एर्नेस्टो अबेला ने कहा कि हमले की जांच शुरू कर दी गई है।अबेला ने मीडियाकर्मियों को बताया, “फिलहाल, अभी तक और बम हमलों की कोई खबर नहीं है और अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।”

=>
=>
loading...