City NewsRegional

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बिगड़ी तबियत, फरीदकोट के सरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज

चंडीगढ़। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तबियत बिगड़ने के बाद उसे फरीदकोट के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लॉरेंस बिश्नोई पेट दर्द और तेज बुखार से पीड़ित है, जिसके बाद उसे अस्पताल के एक वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है.

वकीलों के मुताबिक 4 जुलाई से बिश्नोई सावन के उपवास पर था. इस दौरान ज्वाइंडिंस की शिकायत हुई जिससे तबीयत बिगड़ गई. गैंगस्टर को जेल से अस्पताल ले जाने तक पुलिस का कड़ा पहरा रहा. जानकारी के अनुसार, अभी स्पेशल वार्ड में डॉक्टरों को निगरानी में है.

बता दें कि पुलिस ने पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए बिश्नोई और भगोड़े गोल्डी बराड़ को जिम्मेदार ठहराया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH