International

ट्रंप व ओबामा ने फोन पर सकारात्मक चर्चा की

अमेरिका, राष्ट्रपति, बराक ओबामा, सत्ता हस्तांतरण, डोनाल्ड ट्रंप

 

अमेरिका, राष्ट्रपति, बराक ओबामा, सत्ता हस्तांतरण, डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल और सत्ता हस्तांतरण को लेकर उपजे तनाव के बीच बुधवार को अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “अन्य फोन कॉल्स की तरह ही आज की कॉल भी सकारात्मक थी और सहज और प्रभावशाली सत्ता हस्तांतरण पर केंद्रित थी।”

बयान के मुताबिक, “निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अगले कुछ सप्ताहों तक संपर्क में बने रहने और प्रभावशाली व सहज सत्ता हस्तांतरण के लिए 20 जनवरी तक दोनों की टीमों के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई।”

ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने घर के बाहर संवाददाताओं को बताया कि उनके और ओबामा के बीच बेहद अच्छी और सामान्य बातचीत हुई।ओबामा ने यह फोन कॉल इजरायल संबंधित प्रस्ताव के मामले में अमेरिका के मतदान में हिस्सा न लेने के बाद ट्रंप द्वारा की गई टिप्पणी के बाद किया है।

ट्रंप ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा था, “हम इजरायल के साथ इस तरह तिरस्कार और अपमानजनक व्यवहार नहीं होने दे सकते।”ट्रंप ने ट्वीट कर यह भी कहा था कि सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया सहज नहीं है।

=>
=>
loading...