Sports

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कला का टेस्ट होगा। ऐसे में टीम इंडिया के बैटर्स क्या स्ट्रेटजी अपनाएंगे ये देखने वाला होगा।

अब से एक दिन पहले अगर मौसम की बात करें तो बेहद ही डरावने वाला था। खबरें आ रही थी कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है या फिर मुकाबला रद्द भी हो सकता है। पर बीते दिन बारिश नहीं हुई है। मौसम साफ रहा है। अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी कुछ बदली है। यानी कह सकते हैं की टीम इंडिया के लिए जीत अब दूर नहीं है। वहीं अगर पिच की बात करें तो शुरुआती पल में गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आएगी लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे जाएगा, बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा।

स्कोर की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 280 से 300 के बीच में बनाना चाहेगी क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है इसलिए एक बड़ा टारगेट पहले ही सेट करना होगा। अगर स्कोर कम रह गया तो समस्या बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को रह सकती है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH