National

केरल में एयर एशिया के विमान की इमरर्जेंसी लैंडिंग, 168 यात्रियों की अटकी सांसें

कोचीन। केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस दौरान विमान में सवार करीब 168 लोगों की सांसें अटक गई। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि विमान में तकरीनीकी खराबी थी।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब 11 बजे केरल के कोच्चि स्थित कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोच्चि से बेंगलुरु के लिए एयर एशिया की फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। बताया गया है कि उड़ान के कुछ देर बाद ही विमान को वापस लैंड कराया था। विमान कंपनी और एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में हाइड्रोलिक की समस्या आ गई थी।

168 यात्री और चालक दल के 6 लोग थे सवार

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि विमान में 168 यात्री और करीब 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। उधर, यात्रियों को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई वैसे उनकी सांसे थम गईं। हालांकि किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना सामने नहीं आई है। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग थी, लैंडिग सुरक्षित रूप से कराई गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH