RegionalUttarakhand

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, 26 सितंबर तक जारी रहेगा सिलसिला

देहरादून| उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।

प्रदेश भर में 26 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में एक से तीन दौर की तीव्र वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH