Sports

फुल स्पीड में कार दौड़ा रहे थे बाबर आजम, पुलिस ने काटा चालान

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबार आजम की कार का चालान कट गया है। बाबर आजम को उन्हें ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़ा गया है। हालांकि, इससे पहले भी बाबर आजम को पाकिस्तान की ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ते पकड़ा था, लेकिन इस बार उनकी गलती के लिए उनपर चालान भी लगाया गया है।

बाबर आजम को गाड़ियों का काफी शौक है इसलिए उन्हें जब भी वक्त मिलता है, वह अपनी लग्जरी कारों को ड्राइव करते हैं। मगर, एक बार फिर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। टाइम्स ऑफ कराची के मुताबिक, पंजाब मोटरवे पुलिस ने बाबर आजम का चालान काटा है। इसकी वजह उनकी गाड़ी की तेज स्पीड थी। वह नियम से अधिक रफ्तार में कार दौड़ा रहे थे, तभी उनपर फाइन लगाया गया है।

हालांकि बाबर को पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पहली बार नहीं पकड़ा है। बल्कि इसी साल की शुरुआत में बाबर आजम को सही नंबर प्लेट ना होने की वजह से पुलिस ने रोका था। हालांकि तब उन्हें नंबर प्लेट सही करने की वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया था। मगर, इस बार ओवरस्पीडिंग की वजह से पुलिस को उनका चालान काटना पड़ा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH