RegionalTop News

झारखंड खदान हादसा: छह मजदूरों के मिले शव

झारखंड के गोड्डा जिले, ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड, कोयला खदान धंसने से छह मजदूरों की मौतjharkhand coal disaster
झारखंड के गोड्डा जिले, ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड, कोयला खदान धंसने से छह मजदूरों की मौत
jharkhand coal disaster

10 लोगों के मरने की ज‍ताई जा रही है आशंका

रांची/गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की राजमहल परियोजना में ललमटिया के डीप माइंस क्षेत्र भौणाय में गुरुवार देर रात कोयला खदान धंसने से छह मजदूरों की मौत हो गई है, हादसे में 10 लोगों के दबकर मरने की आशंका जताई जा रही है।

कोयला व बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि हादसे की जांच की जाएगी, रहात व बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि अभी भी अंदर 40-50 लोग दबे हुए हैं, रात से राहत कार्य जारी है।

आज सुबह पटना से एनडीआरएफ की टीम झारखंड पहुंची और राहत कार्य शुरू किया लेकिन ठंड की वजह राहत कार्य में बाधा पंहुच रही है। घटनास्‍थल व आसपास घना कोहरा है और सर्द हवाएं चल रही है इसलिए अंदर दबे लोगों को निकालने में कई दिन का समय लगने की संभावना जताई जा रही है।

डीसी और एसपी घटनास्थल पर आ गए हैं। महालक्षमी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक और सुपरवाइज़र फरार हैं। कौन-कौन अंदर दबा है, इसकी सूची उन्हीं के पास है।

=>
=>
loading...