NationalSpiritual

14 अक्टूबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानें सूतक काल मान्य होगा या नहीं

नई दिल्ली। साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूर यानि कल शनिवार को लगने वाला है। इस साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण बीती 20 अप्रैल को लगा था। इस बार ग्रहण 08:34 PM से शुरू होगा और 02:25 AM पर समाप्त हो जाएगा। यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा।

इस बार सूर्यग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिका, अंटार्कटिका में दिखाई देगा। हालांकि यह सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। खास बात यह है कि साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण भी अपने देश में दिखाई नहीं दिया था। एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है।

ऐसे में इसका कोई धार्मिक महत्व नहीं होगा और सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। हालांकि अगर आप चाहें तो एहतियात के तौर पर ग्रहण और सूतक काल के दौर कुछ सावधानी बरत सकते हैं।

सूतक काल में कौन से काम करना वर्जित?

– ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य ग्रहण में भोजन करना वर्जित है.
– सूतक काल में कोई भी मांगलिक कार्य करने की मनाही है.
– सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के समय में सोना वर्जित माना गया है.
– सूतक काल के दौरान भगवान की पूजा-पाठ भी नहीं करते हैं.
– इस दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
– सूतक में चाकू, कैंची, सुई, ब्‍लेड जैसी चीजें इस्‍तेमाल नहीं करनी चाहिए.

कब होता है सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है। इस बार का ग्रहण वलयाकार होगा. इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को ढक लेता है और सूर्य का केवल मध्य भाग ढका होता है। इस स्थिति में सूर्य रिंग की तरह नजर आता है जिसे रिंग ऑफ फायर (Ring of fire) कहते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH