International

नए साल से नेपाल में शुरू होगी 4जी दूरसंचार सेवा

4जी दूरसंचार, नेपाल, काठमांडू, एक जनवरी, 2017, पोखरा

 

4जी दूरसंचार, नेपाल, काठमांडू, एक जनवरी, 2017, पोखरा

काठमांडू। नेपाल के लोग जल्द ही 4जी दूरसंचार सेवा इस्तेमाल कर सकेंगे। सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता नेपाल टेलीकॉम एक जनवरी, 2017 से दो प्रमुख शहरों पोखरा और काठमांडू में यह सेवा शुरू करने जा रही है।

अब तक नेपाली दूरसंचार कंपनियां सिर्फ 2जी और 3जी दूरसंचार सेवा प्रदान करती आई हैं। इस साल जुलाई में नेपाल सरकार ने रेडियो फ्रीक्वेंसी की नीति में संशोधन कर दूरसंचार कंपनियों के लिए 4जी सेवा शुरू करने का दरवाजा खोला।नेपाल टेलीकॉम (एनटी) पहली कंपनी है, जिसे नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण (एनटीए) ने यह सेवा शुरू करने की अनुमति दी है।

=>
=>
loading...