Regional

महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलट घायल

पुणे| महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पुणे ग्रामीण के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हादसा पुणे के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे पर अभी और जानकारी मिलना बाकी है। बताया जा रहा है कि पुणे ग्रामीण के बारामती में ये ट्रेनी विमान सुबह 7:30 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। शुरुवाती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 2 ट्रेनी पायलट जख्मी हुए हैं और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी मिल रही है कि तकनीकी खराबी के कारण ये प्लेन क्रैश हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि ये एक प्राइवेट कंपनी का ट्रेनी विमान था। इस घटना पर DGCA ने बताया कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम का विमान VT-RBT की बारामती हवाई क्षेत्र के पास क्रैश लैंडिंग हुई है। विमान को उड़ा रहे ट्रेनी और ट्रेनर, दोनों सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है।

इससे पहले गुरुवार को भी Redbird Flight Training Academy का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट जख्मी हो गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH