GadgetsNational

डिजिटल लेनदेन के लिए प्रधानमंत्री एप लॉन्च करेंगे

डिजिटल तरीके, लेनदेन, प्रधानमंत्री ,नरेंद्र मोदी, मोबाइल एप लॉन्च करेंगे

डिजिटल तरीके, लेनदेन, प्रधानमंत्री ,नरेंद्र मोदी, मोबाइल एप लॉन्च करेंगे

नई दिल्ली| डिजिटल तरीके से लेनदेन करने और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक मोबाइल एप लॉन्च करेंगे। मोदी ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट पर कहा, “आसानी से डिजिटल तरीके से भुगतान तथा लेनदेन करने के लिए मैं एक मोबाइल एप लॉन्च करूंगा। इस एप से लोगों को बेहद फायदा होगा।”

उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली में शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम में डिजिधन मेला कार्यक्रम में शिरकत करूंगा और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभियान का समर्थन करूंगा।”‘डिजिधन अभियान’ का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में दो लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीसीएस) को कवर करना और उन्हें डिजिटल वित्तीय शिक्षा केंद्र बनने में सक्षम करेगा।

सीसीएस विभिन्न डिजिटल वित्तीय सॉल्यूशंस में लोगों को प्रशिक्षित करेगा उन्हें इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली (ईपीएस) के विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगा। इस अभियान का उद्देश्य ईपीएस का इस्तेमाल करने के लिए व्यापारियों व विक्रेताओं को जागरूक बनाना है।

=>
=>
loading...