Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ: पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन, मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस; कैंसर से थे पीड़ित

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ का आज निधन हो गया।  आशुतोष टंडन लंबे समय से बीमार थे और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह कैंसर से पीड़ित थे।

आशुतोष टंडन को लोग गोपालजी टंडन के नाम से भी जानते थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई थी थे। वह साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में उन्होने लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था।

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में वह लखनऊ से तीसरी बार विधायक बने थे।.

गोपालजी टंडन के पिता लालजी टंडन प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा थे। उन्होंने लखनऊ से कई बार चुनाव लड़ा औऱ जीता। लालजी टंडन ने 2019 में अपना उत्तराधिकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को बना दिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH