International

इजरायल के हमले में 36 फिलिस्तीनियों की मौत, हमास ने भी दागे रॉकेट

जेरुसलेम। इजराइल और हमास के बीच सीजफायर टूट गया है। इसके बाद इजरायल ने गाजा के खान यूनुस और रफा इलाके में बमबारी की जिसमें हमास के मुताबिक 36 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। 6 दिनों की सीजफायर में हमास ने 105 नागरिकों को छोड़ा जिसमें 24 विदेशी नागरिक भी थे जबकि इस्रायल ने 210 फिलिस्तिनियों कैदियों को छोड़ा। गुरुवार की रात, 23 नाबालिगों और सात महिलाओं सहित 30 फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायली जेल अधिकारियों ने रिहा कर दिया। यह रिहाई फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा आठ इजरायली बंधकों को मुक्त करने के बाद हुई है।

संघर्ष विराम समझौते में प्रतिदिन कम से कम 10 इजरायली बंधकों की रिहाई का आदेश दिया गया था, लेकिन हमास ने बुधवार को दो रूसी-इजरायल महिलाओं के शामिल होने के कारण गुरुवार को केवल आठ इजरायलियों को रिहा किया था। ताजा घटनाक्रम में इजराइल अब दक्षिण गाजा पर हमले शुरू कर रहा है। इजराइल ने पर्चे गिरा कर फिलिस्तीनियों से इलाके को खाली करने को कहा है। इजराइली अधिकारियों ने जेनिन, हेब्रोन, तुलकेरेम और रामल्ला सहित कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहरों में रात भर में कम से कम 12 नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जबकि, फिलिस्तीनी प्रिजनर्स सोसाइटी के अनुसार, 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से कम से कम 3,400 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH