Top NewsUttar Pradesh

रोजगार मेले में 1747 लोगो को मिला रोजगार, चयनित नहीं हो सके युवाओं को फिर मिलेगा अवसर

लखनऊ। युवाओं को मिशन के रूप में रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार के प्रयासों से गुरुवार को 1747 लोगों को रोजगार से जोड़ने में सफलता मिली। राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ एव जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ मे वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 61 कंपनियों में कुल 1747 अभ्यर्थियों को 7700 से 35000 रुपए प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैंटीन की सुविधा के साथ जॉब आफर दिए गए। रोजगार से वंचित रह गए अभ्यर्थी 30 दिसंबर, 2023 को होने वाले शिशिक्षु व रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

मेले का उद्घाटन संयुक्त निदेशक, प्रशि/शिक्षु, लखनऊ मंडल, सुनील श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा अभ्यर्थियों को कंपनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी हिमांशु एवं प्रज्ञा त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, रमेश रंजन के द्वारा रोजगार मेले का निरीक्षण किया गया।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एम ए खां ने बताया कि रोजगार मेले राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, लखनऊ के द्वारा आमंत्रित किए गए। इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह एवं कामराज वर्मा उपस्थित रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH