Top News

कांस्टेबल ने सर्वोच्च न्यायालय परिसर में गोली मार खुदकुशी की

नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने सोमवार सुबह कोर्ट परिसर में ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हेड कॉन्स्टेबल का नाम चंद पाल बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को सुप्रीम कोर्ट के बाहर गोली मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दुर्घटना कोर्ट के गेट-G के पास हुई। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृत हेड कांस्टेबल की पहचान चंदपाल के रूप में हुई है और उसने सुबह करीब सवा आठ बजे खुद को गोली मार ली।  उनकी ड्यूटी का वक्त सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक था। वह अप्रैल 2014 से उच्चतम न्यायालय में तैनात थे। अधिकारी ने कहा कि खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चला है। अपराध जांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई हैं। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस चंदपाल के परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों से पूछताछ करेगी।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht