EntertainmentRegional

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का 71 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली। मशहूर शायर मुनव्वर राणा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका लखनऊ पीजीआई में पिछले कुछ वक्त से इलाज चल रहा था। मुनव्वर राणा लंबे समय से बीमार थे। उन्‍हें गले का कैंसर था।

मुनव्‍वर राणा का जन्‍म 26 नवंबर, 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। उन्‍हें उर्दू साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। 2014 में कविता ‘शहदाबा’ के लिए उन्‍हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी शायरी बेहद सरल शब्दों पर आधारित हुआ करती थी, जिसने उन्हें आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया। मुनव्वर राणा के निधन पर कई नामचीन हस्तियों ने शोक जताया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख व्‍यक्‍त किया है।

उन्‍हें कई सम्‍मानों और पुरस्‍कारों से नवाजा गया था, जिनमें अमीर खुसरो पुरस्कार, मीर तकी मीर पुरस्कार, गालिब पुरस्कार, डॉ. जाकिर हुसैन पुरस्कार और सरस्वती समाज पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार शामिल हैं।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH