National

आज शाम 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश, बीजेपी कोटे से बनेंगे 2 डिप्टी सीएम

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। आज शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसी के साथ नीतीश कुमार नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा होंगे।

नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था। लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है। मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया। नीतीश ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है। अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब मैं बीजेपी के साथ वापस लौटूंगा।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH