BusinessScience & Tech.

फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम

नई दिल्ली। फरवरी में आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि इस महीने छुट्टियों की भरमार है. लगातार बैंक में अवकाश होने की वजह से लोगों के जरूरी काम अटक जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में आप लिस्ट को चेक करके अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं. चलिए जानते हैं फरवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों कि लिस्ट कमर्शियल, प्राइवेट और ग्रामीण सभी बैंकों के लिए होती है. फरवरी 2024 में कुल 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें बसंत पंचमी से लेकर छत्रपति शिवाजी जयंती, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टी भी शामिल है. इस बात का ध्यान रहें कि ये छुट्टियां हर राज्यों और शहर के मुतबाकि अलग-अलग होती है.

फरवरी 2024 में बैंकों की छुट्ट‍ियां

1. 4 फरवरी 2024- महीने का पहला रव‍िवार
2. 10 फरवरी 2024- महीने का दूसरा शनिवार
3. 11 फरवरी 2024- रविवार
4. 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी
5. 15 फरवरी 2024- लुई-नगाई-नी
6. 18 फरवरी 2024- महीने का तीसरा रव‍िवार है
7. 19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती
8. 20 फरवरी 2024- मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में राज्य दिवस
9. 24 फरवरी 2024-महीने का दूसरा शन‍िवार
10. 25 फरवरी 2024- रविवार
11. 26 फरवरी 2024- न्योकुम

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH