Uttar Pradesh

मायावती की मांग, दलितों के मसीहा कांसीराम को मिले भारत रत्न

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांशीराम के द्वारा दलितों के हितों के लिए किया गया संघर्ष किसी से कम नहीं है। उन्हें भी देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलना चाहिए।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार ने जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं, लेकिन इस मामले में दलित हस्तियों का तिरस्कार और उनकी उपेक्षा करना ठीक नहीं है। सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वी पी सिंह की सरकार में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं है। इसलिए हमारी मांग है कि उन्हें भी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH