National

पीएम मोदी ने पुलवामा के शहीदों को किया याद, कहा- उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा

नई दिल्ली। साल 2019 में 14 फरवरी को ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।

पीएम मोदी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।” 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले से पूरा देश हिल गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाया, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH