NationalTop News

विज्ञान परक सामाजिक दायित्व विकसित हो : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान परक सामाजिक दायित्वnarendra modi in tirupati
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान परक सामाजिक दायित्व
narendra modi in tirupati

तिरुपति| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को कहा कि प्रमुख संस्थानों को सभी पक्षों से जोड़ने के लिए विज्ञान परक सामाजिक दायित्व की अवधारणा के विकास की आवश्यकता है। भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अनुसंधान को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मजबूती देने की जरूरत है।

मोदी ने कहा, “कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के आधार पर प्रमुख संस्थानों को सभी पक्षों से जोड़ने के लिए वैज्ञानिक सामाजिक दायित्व की अवधारणा को मन में बैठाने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “विज्ञान को लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए। हमारे सर्वोत्तम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों को अग्रणी वैश्विक मानकों के अनुरूप अपने मौलिक अनुसंधान को मजबूती देनी चाहिए। अनुसंधानों, स्टार्टअप और उद्योग में मौलिक ज्ञान के उपयोग से समावेशी और स्थायी विकास हासिल करने में मदद मिलेगी।” प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत साल 2030 तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया के तीन शीर्ष देशों में शामिल हो जाएगा।

=>
=>
loading...