NationalTop News

दिल्ली एनसीआर में मिले कोविड19 के 3 नए मामले, मरीजों को किया गया आईसोलेट

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोविड 19 की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड-19 के कम से कम तीन मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार 22 मई को इसकी पुष्टि की। गुरुग्राम से कोरोना वायरस के दो और फरीदाबाद से एक मामला सामने आया है। बता दें कि गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा एक 62 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिनका कोई ट्रैवल रिकॉर्ड नहीं है। दोनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा फरीदाबाद में 28 वर्षीय शख्स को कोविड पॉजिटव पाया गया है। बता दें कि लंबे वक्त से खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित होने के बाद जब शख्स सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने गया तो वहां जांच में कोरोई संक्रमण की पुष्टि हुई।

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया, “गुरुग्राम में दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रख रहा है। उन्हें अपने परिवार से दूर रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है, ताकि उनके सैंपल की भी जांच की जा सके।” फरीदाबाद मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर संक्रमित व्यक्ति के गले की लार के सैंपल उपलब्ध कराने को कहा है। फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रामभगत ने कहा, “रिपोर्ट आने के बाद कोरोना के वैरिएंट की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल युवक और उसका पूरा परिवार स्वस्थ है।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH