Top NewsUttar Pradesh

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, फ्री शिक्षा और महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र को ‘हमारा अधिकार’ नाम दिया गया है। अखिलेश यादव ने इसमें मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों के ऋण साल के अंत तक माफ कर दिये जाएंगे। इसके अलावा घोषणापत्र में 2025 तक जनगणना, 2029 तक सबको न्याय, फ्री शिक्षा और महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण वादा किया है। साथ ही सभी रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को भरने की बात की कही है।

‘हमारा अधिकार’ घोषणा पत्र में जो बातें जनता से कही गई हैं, उनमें से अखिलेश यादव ने मुख्य रूप से कुछ का जिक्र किया है जिसमें जनता को करीब 18 अधिकार देने की बात कही है. जो कि इस प्रकार हैं।

जनता के मांग पत्र में संविधान बचाने का अधिकार
लोकतंत्र की रक्षा का अधिकार
मीडिया की आजादी का अधिकार
लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता का अधिकार
न्याय और समानता का अधिकार
सामाजिक न्याय का अधिकार- वह देश के विकास के लिए जरूरी है. सबको साथ लेकर चलने के लिए जरूरी है. खुशहाली के लिए जरूरी है.
रोटी का अधिकार
महंगाई से निजात पाने का अधिकार
गरीबी से बाहर निकालने का अधिकार
सुरक्षित वातावरण में जीने का अकार
24 घंटे बिजली पाने का अधिकार
गरीब को भी उच्च श्रेणी की शिक्षा पाने का अधिकार, बेहतर स्वस्थ पाने का अधिकार
जातिवादी टिप्पणी से मुक्ति का अधिकार
गड्ढे मुक्त सड़कों पर चलने का अधिकार
बेहतर आधुनिक परिवहन पाने का अधिकार
खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आवश्यक संसाधन पाने का अधिकार
सुविधा से FIR दर्ज कराने का अधिकार.
जहां सामाजिक न्याय की बात कही गई है, वहां ये विजन डॉक्यूमेंट कहता है, जाति जनगणना में देर नहीं होनी चाहिए. 2025 तक जाति जनगणना कराएंगे. सभी को 2029 न्याय मिलना चाहिए.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH