International

ट्रंप ने ग्वांतानामो कैदियों का स्थानांतरण रोकने का आग्रह किया

Trumpवाशिंगटन | अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ओबामा प्रशासन से क्यूबा में ग्वांतानामो खाड़ी स्थित सैन्य जेल के कैदियों के स्थानांतरण को रोकने का आग्रह किया। ट्रंप ने कहा है कि ये कैदी ‘अत्यंत खतरनाक हैं।’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, “गितमो से और कैदियों को रिहा नहीं किया जाना चाहिए। वे अत्यंत खतरनाक हैं। उन्हें फिर से युद्ध के मैदान में आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्वांतानामो खाड़ी स्थित सैन्य जेल को बंद करने का फैसला किया था और उनके प्रशासन ने संकेत दिया है कि ओबामा के 20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले ही और कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है।

ट्रंप ने पिछले साल चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जेल को बंद करने के ओबामा के प्रस्ताव का विरोध किया था।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht