National

विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की खर्च सीमा का ऐलान

नसीम जैदी, सपा के चुनाव चिन्ह 'साइकिल'

Kolkata: Chief Election Commissioner of India Nasim Zaidi addresses a press conference in Kolkata, on April 14, 2016. (Photo: Kuntal Chakrabarty/IANS)नई दिल्ली | निर्वाचन आयोग ने बुधवार को देश के पांचों राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में प्रति उम्मीदवार खर्च सीमा तय कर दी। इन पांचों राज्यों में प्रति उम्मीदवार खर्च की जाने वाली सीमा 20 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के बीच तय की गई है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) नसीम जैदी ने खर्च सीमा का ऐलान करते हुए कहा, “गोवा और मणिपुर में चुनाव पर प्रति उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च किए जा सकते हैं।” मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, “पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह राशि 28 लाख रुपये होगी।”

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht