City NewsUttar Pradesh

लखनऊ में महिला ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप महिला के दोस्त पर लगा है। महिला ने इस बाबत तालकटोरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसे अक्टूबर 2023 में आलमबाग बस स्टैंड के पास एक होटल में ले गया। जहां यौन उत्पीड़न करने से पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।

इसके बाद आरोपी ने उसकी नग्न तस्वीरें खींच लीं। आरोपी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उससे फोन पर ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहा है। आरोपी ने अब तक पीड़िता से जबरन 50 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। जब आरोपी ने पांच लाख रुपये की मांग शुरू की तो पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मुंबई के दादर स्थित एक स्कूल में ड्राइवर का काम करता है।

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, आरोपी लगातार महिला के मोबाइल पर कॉल कर धमकियां दे रहा है। पीड़िता तालकटोरा स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। मानसिक प्रताड़ना की वजह से उसने नौकरी भी छोड़ दी है। तालकटोरा थाने के एसएचओ केसी दुबे ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH