City NewsRegional

सीएम योगी की राह पर मोहन यादव, 6 साल की मासूम से रेप और हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सीएम योगी की राह पर हैं। जिस तरह यूपी में अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई होती है। उसी तरह अब मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव भी बुलडोजर चलवाकर अपराधियों और माफियाओं को मिटाने का काम कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 6 साल की की बच्ची से रेप और हत्या की आरोपी की घर पर मध्य प्रदेश सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया। बुरहानपुर जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के मकान और दुकान पर बुलडोजर चला दिया, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच भी जारी है।

बीती 18 मई की दोपहर को बच्ची घर में अकेली थी। आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर के फर्स्ट फ्लोर पर ले गया और उससे दुष्कर्म किया. जब बच्ची चिल्लाने लगी तो आरोपी ने रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपने घर के पीछे खंडहर हो चुकी एक इमारत में बच्ची के शव को फेंक दिया। बच्ची का शव 20 मई को बरामद किया गया. वहीं वारदात के बाद आरोपी नार्मल लाइफ जी रहा था। उसने बच्ची की हत्या के बाद घर में खाना खाया और शाम को जिम भी चला गया। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH