Sports

प्रीमियर लीग खिताब के 6 दावेदारों में से एक टोटेनहम : चेल्सी कोच

लंदन | चेल्सी क्लब के कोच एंटोनियो कोंटे का कहना है कि टोटेनहम हॉटस्पर क्लब प्रीमियर लीग खिताब के छह दावेदारों में से एक है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लीग के 20वें दौर में बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में टोटेनहम ने चेल्सी को 2-0 से मात दी।

इस जीत के साथ टोटेनहम ने चेल्सी के विजयी रथ पर रोक लगा दी। उल्लेखनीय है कि चेल्सी इस सत्र में अपने पिछले 13 मुकाबलों में जीत हासिल करता आया था।

कोंटे ने मैच के बाद अपने एक बयान में कहा कि टोटेनहम सच में एक मजबूत टीम है और निश्चित तौर पर वह इस लीग के खिताब के दावेदारों में से एक है।

टोटेनहम क्लब की इस जीत पर कोच मौरिसियो पोशेटिनो ने कहा, “शीर्ष चार के मुकाबले काफी कठिन होंगे और अभी कई मुकाबले बाकी हैं, लेकिन यह जीत हमारे लिए बेहद खास है।”

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht