Regional

बिहार: जद (यू) नेता की गोली मारकर हत्या

ईरानी मूल के ब्रिटिश मीडिया हस्ती, जेम टीवी के मालिक सईद करीमियन, तुर्की के शहर इस्तांबुल, गोली मार कर हत्याmurder by revolver
बिहार के पटना जिले के बाढ़ क्षेत्र, जद (यू) नेता की गोली मारकर हत्या
murder by revolver

पटना| बिहार के पटना जिले के बाढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने राज्य में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, भावनचक गांव निवासी जद (यू) नेता मुकेश कुमार सिंह सुबह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।

तभी बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाईं मोहल्ले के पास दो-तीन अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सिंह जद (यू) के जिला महासचिव थे तथा प्राथमिक कृषि साख संस्था (पैक्स) के अध्यक्ष भी थे। वे मंत्री ललन सिंह के करीबी माने जाते थे।हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, परंतु इसके पीछे इलाके में राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई की आशंका जताई जा रही है। हत्या के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

=>
=>
loading...