Regional

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 2 नकली परीक्षार्थी गिरफ्तार

KV pic

गुरुग्राम| केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में असली परीक्षार्थी के स्थान पर बैठने वाले दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। ये दोनों नकली परीक्षार्थी अलग-अलग विषयों की परीक्षा दे रहे थे।

विशाल और अरुण चौधरी इन दोनों नकली परीक्षार्थियों की उम्र 30 के आस-पास है। ये दोनों असली परीक्षार्थी गौतम के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी जोगिंदर सिंह ने आईएएनएस से कहा, “हमने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ जारी है। गौतम को अभी गिरफ्तार करना बाकी है।”

पुलिस ने कहा कि हरियाणा के चरखी दादरी जिले के निवासी गौतम के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया विशाल दिल्ली के पास नजफगढ़ का रहने वाला है, जबकि अरुण उत्तर प्रदेश के अमरोहा का निवासी है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar