International

बान की-मून का ईरान-सऊदी अरब से तनाव दूर करने का आग्रह

ban-ki-monnban ki moonसंयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने ईरान और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव को दूर करने का आग्रह किया है। बान की-मून ने दोनों देशों से ऐसा कोई भी कदम न उठाने का अनुरोध किया है, जिससे उनके बीच तनाव और बढ़े। गौरतलब है कि सऊदी अरब की सरकार द्वारा शिया मौलवी निम्र अल निम्र सहित 47 लोगों को फांसी देने के बाद ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंध और ज्यादा बिगड़ गए हैं। सऊदी सरकार के इस कदम का ईरान में जबर्दस्त विरोध हो रहा है। गुस्साए लोगों ने ईरान में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यदूतावास के कुछ हिस्सों में आग भी लगा दी थी।

 

 

=>
=>
loading...