International

यमन के सुरक्षाबलों का ओमारी सैन्यअड्डे पर दोबारा नियंत्रण

सऊदी समर्थित यमन सरकार, ताएज प्रांत में लाल सागर तटyemeni army
सऊदी समर्थित यमन सरकार, ताएज प्रांत में लाल सागर तट
yemeni army

अदन। सऊदी समर्थित यमन सरकार के सुरक्षाबलों ने चार दिनों तक चली भीषण लड़ाई के बाद ताएज प्रांत में लाल सागर तट के पास स्थित एक प्रमुख सैन्यअड्डे पर दोबारा नियंत्रण कर लिया है।

स्थानीय सैन्य कमांडर ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, “सऊदी अरब के नेतृत्व द्वारा समर्थित सैन्य इकाइयों ने भीषण लड़ाई व हवाई हमलों के बाद ओमारी सैन्यअड्डे पर कब्जा कर लिया और आसपास के क्षेत्रों से हौती समर्थक आतंकवादियों को खदेड़ दिया।”

कमांडर ने कहा कि सरकार द्वारा समर्थित सुरक्षाबल बाब अल-मंदेब के पास पश्चिमी तटीय क्षेत्रों से सटे हौती विद्रोहियों पर नजर बनाए रखेंगे।

=>
=>
loading...