Gadgets

एसुस ने 7वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर युक्त नोटबुक लांच किया

एसुस, 7वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर युक्त नोटबुकasus notebook
एसुस, 7वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर युक्त नोटबुक
asus notebook

नई दिल्ली| ताईवान की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एसुस ने भारत में अपनी प्रमुख नोटबुक सीरिज को 7 वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर के साथ लांच किया है।

एसुस आर558 यूक्यू पिछले संस्सकरण आर558यूअर का बेहद उन्नत संस्करण है। इसमें से एक कोर आई7 प्रोसेसर केोसथ है जिसकी कीमत 59,990 रुपये और दूसरा कोर आई5 प्रोसेसर के साथ है जिसकी कीमत 48,990 रुपये रखी गई है।

एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख, दक्षिण एशिया और राष्ट्र प्रबंधक (सिस्टम बिजनेज ग्रुप) पीटर चांग ने बताया, “मुख्यधारा की नोटबुक की मांग पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है, इसलिए इस साल हमारा ध्यान इसी खंड पर रहेगा।”

एसुस आर558यूक्यू में 15.6 इंच का एलइडी बैकलिट फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके आई7 वाले मॉडल में 8 जीबी और आई5 वाले मॉडल में 4 जीबी रैम है।

दोनों ही मॉडलों में यूएसवी टाइप सी कनेक्टिविटी, एनवीडिया जीफोर्स 940एम एक्स (एन16एस-जीटीआर) ग्राफिक कार्ड, साटा एक टीवी 2.5 इंच एचडीडी स्टोरेज, वीजीए वेब कैमरा, कीबोर्ड (एसुस स्मार्ट गेस्चर के साथ) और एसुस स्प्लेंडिड सॉफ्टवेयर है।

=>
=>
loading...