Regional

पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी में बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप

snaw-fallपहाडों कि रानी मसूरी में हुई बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। मसूरी को काले बादलों ने अपने आगोश में ले लिया है। जिससे तापमान 2 डिग्री से भी कम हो गया है ठंड से लोगो का हालबेहाल हो है ठंड से बचने के लिये जहा लोग गर्म और उनी कपडों का सहारा ले रहे है वही स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिये आग का सहारा लेते नजर आ रहे है। मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिये भारी सख्या में प्रर्यटक आ रहे है और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ठंड का मजा ले रहे है वही गर्म भुटटों के साथ गर्म गर्म दुध ओर चाय की चुस्सकी लेते नजर आ रहे है मसूरी पहुच रहे प्रर्यटको की माने तो मसूरी में आकर उनको बहुत आंनद आ रहा है वही अगर बर्फबारी हो जाये तो उनका मजा दो गुना हो जायेगा। उन्होने कहा ठंडे मौसम का लुफ्त उठाने के लिये सभी को मसूरी आना चाहिये। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटो में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावनाये है तो निचले इलकों में बारिष होने का अनुमान है।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht