NationalTop Newsमुख्य समाचार

पारंपरिक व भुगतान बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी : जेटली

New Delhi: Union Finance Minister Arun Jaitley with Bharti Enterprises chairman Sunil Bharti Mittal and Kotak Mahendra Bank MD Uday Kotak at the launch of Airtel Payament Bank in New Delhi, on Jan 12, 2017. (Photo: IANS)

New Delhi: Union Finance Minister Arun Jaitley with Bharti Enterprises chairman Sunil Bharti Mittal and Kotak Mahendra Bank MD Uday Kotak at the launch of Airtel Payament Bank in New Delhi, on Jan 12, 2017. (Photo: IANS)

नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि पेमेंट्स बैंकों की लॉन्चिंग से पारंपरिक बैंकों तथा इन नए बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होगी। एयरटेल पेमेंट्स बैंक को लॉन्च करने के मौके पर जेटली ने यहां कहा, “हमें केवल दूरसंचार कंपनियों के बीच ही नहीं, बल्कि पारंपरिक व भुगतान बैंकों के बीच भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।”

जेटली ने कहा, “दूरसंचार कंपनियों के पास पहले से ही ग्राहक हैं। बैंकों का यह कारोबार उनकी प्रौद्योगिकी के लिए प्रासंगिक है। इन बैंकों का होना ऐसी घटना है, जिसके होने का इंतजार था।”

भुगतान बैंक पारंपरिक बैंकों के अतिरिक्त बैंकिंग व्यवस्था होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 11 कंपनियों को भुगतान बैंकों का लाइसेंस दिया है, जिनमें 4-5 दूरसंचार कंपनियां हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar