RegionalTop News

पटना : गंगा में नाव पलटी, 19 की मौत, कई लापता

महात्मा गांधी सेतु पुनर्विकास कार्य, नाव हादसे के कारण कार्यक्रम स्थ़गित, मुख्यमंत्री नीतीश कुमारganga-river

ganga-river

पटना| बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की शाम गंगा नदी के एनआईटी घाट के पास एक नाव के पलट जाने से अब तक 19 शव गंगा से निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि कई लोग तैरकर बाहर आ गए। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। मौके पर एम्बुलेंस न होने से लोगों ने हंगामा किया। जबकि कई लोग लापता हैं। नाव पर 50 से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा के दियारे में पतंग उत्सव का आयोजन किया जाता है।

इसका आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की जाती है। इस दौरान दियारा से लोगों को लेकर लौट रही एक नाव गंगा नदी में डूब गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक बचाए गए आठ लोगों को भर्ती कराया गया है, जिसमें दो बच्चे हैं। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर 50 से ज्यादा लोग सवार थे। 25 लोग तैरकर बाहर निकल गए हैं। घटना की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar