NationalTop News

सिख दंगों की एसआईटी जांच पर स्थिति रिपोर्ट चाहता है सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय, 1984 के सिख विरोधी दंगे, एसआईटी की स्थिति रिपोर्टsupreme court
सर्वोच्च न्यायालय, 1984 के सिख विरोधी दंगे, एसआईटी की स्थिति रिपोर्ट
supreme court

नई दिल्ली| सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) से स्थिति रिपोर्ट मांगी है। इस मामले की जांच के लिए 2014 में एसआईटी का गठन किया गया था।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आर.बानूमती की खंडपीठ ने स्थिति रिपोर्ट मांगी। इस संदर्भ में याचिकाकर्ता एस.गुरलद सिंह कहलोन ने अदालत को बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल पूरी तरह से असफल रहा।

केंद्र सरकार ने इससे पहले अदालत को बताया था कि कुल 221 मामलों में से 21 मामलों की जांच की गई। अदालत ने मामले की सुनवाई 20 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।

=>
=>
loading...