Sports

कटक एकदिवसीय :युवराज की विस्फोटक पारी, भारत का स्कोर 3/171

yuvrajकटक | दूसरे वनडे में युवराज शानदार बल्लेबाजी (नाबाद 82) कर रहे हैं  पूर्व कप्तान धोनी (नाबाद 61) उनका साथ निभा रहे हैं युवराज अपने  वनडे करियर के 14वें शतक की ओर बढ़ रहे हैं भारत का स्कोर 31ओवर में तीन विकेट पर 171 रन है इससे पहले दूसरे वनडे में भारत की बेहद खराब शुरुआत हुई | शिखर धवन (11 रन) को वोक्स ने बोल्ड कर दिया| इसके अलावा उन्होंने कप्तान विराट कोहली (8 रन ) को स्टोक्स के हाथों लपकवाया  | केएल राहुल (5 रन) भी स्टोक्स के ही शिकार हुए| कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| दूसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम में एक परिवर्तन किया गया है| पुणे वनडे में महंगे साबित हुए आदिल रशीद की जगह लियाम प्लनकेट को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम में भी परिवर्तन किया गया है|उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है| तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है|

2010 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने पहले पांच ओवर में 3 विकेट खो दिए| आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ ढाका में भारत ने इतने ही ओवर के दौरान तीन विकटे खो दिए थे|

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht