Uttar Pradesh

नूतन ठाकुर ने अफसरों की सूची दुबारा सौंपी, सोमवार को याचिका

डॉ नूतन ठाकुर, अमर सिंह­ दीपक सिंघल फोन वार्ता, यू-ट्यूब लिंक का उल्लेखnutan-thakur
एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर, भारत निर्वाचन आयोग, प्रदेश के 18 आईएएस और 05 आईपीएस अफसरों की सूची
nutan-thakur

लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आज भारत निर्वाचन आयोग को प्रदेश के 18 आईएएस और 05 आईपीएस अफसरों की सूची सौंपी जो जिम्मेदार पदों पर तैनात हैं पर उनके अनुसार सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और जिनके रहते निष्पक्ष चुनाव स्पष्टतया प्रभावित होगा।

आईएएस अफसरों में रिटायर्ड आईएएस व राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष नवीन कुमार वाजपेयी, पूर्व मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन, मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव नियुक्ति किशन सिंह अटोरिया, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह, प्रमुख सचिव वन, आईटी आदि संजीव शरण, प्रमुख सचिव उर्जा, अध्यक्ष ग्रेटर नॉएडा आदि संजय अग्रवाल,  प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव शिक्षा जितेन्द्र कुमार व रिटायर्ड आईएएस अफसर श्री प्रकाश सिंह सचिव आवास विकास, गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्र तथा एस के रघुवंशी, डीएम लखनऊ सत्येंद्र सिंह, डीएम बाराबंकी अजय यादव, डीएम मुरादाबाद जहर बिन सईद, कमिश्नर सहारनपुर एमपी अग्रवाल तथा कमिश्नर आगरा चंद्रकांत के नाम शामिल हैं।

आईपीएस अफसरों में डीजीपी एस जावीद अहमद, सतर्कता निदेशक भानु प्रताप सिंह, डीजी अभिसूचना जवाहर लाल त्रिपाठी, एडीजी लॉ आर्डर दलजीत सिंह चौधरी तथा आईजी जोन बरेली विजय सिंह मीना हैं।

नूतन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने 09 जनवरी को भी यह सूची सौंपी थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अतः यदि रविवार तक कार्यवाही नहीं होती है तो वे सोमवार (23 जनवरी) को इस सम्बन्ध में हाई कोर्ट जाएँगी।

=>
=>
loading...